Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘मैंने कई फिल्में देखी, लेकिन केजरीवाल जैसा एक्टर नहीं देखा’, CM के इस्तीफे पर बोले मनोज तिवारी –


Hero Image

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके साथ ही बीजेपी के तमाम नेता केजरीवाल पर हमला करने लग गए। वहीं बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को कहा कि भारतीय इतिहास में अभी तक कोई ऐसा सीएम नहीं था, जिसे कोर्ट ने इस पद से हटा दिया।

मनोज तिवारी ने कहा, “भारत के इतिहास में आपको कोई भी मुख्यमंत्री नहीं मिलेगा, जिसे अदालत ने अपने पद से हटा दिया हो। देश में कानून और संविधान का शासन है। संविधान कहता है कि यदि कोई सीएम जेल जाते हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि उनकी पार्टी का कोई और व्यक्ति सीएम पद संभाल सके।” उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल का अहंकार दिल्ली की समस्याओं से भी बड़ा है।