बुलंदशहर, नई दिल्ली में श्रद्धा के हत्या (Shraddha Murder Case) में आफताब (Aftab) के कृत्य को सही ठहराने के साथ ही दिल्ली से राशिद बनकर वीडियो वायरल करने वाले का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ ही गया है। बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) ने बड़ा आपरेशन चलाकर आफताब के कृत्य को सही ठहराने वाला वीडियो जारी करने वाले विकास को गिरफ्तार किया है। विकास ने राशिद (Vikas Converted in Rashid) बनकर इस वीडियो को वायरल किया था।
बुलंदशहर का विकास अपराध करने के लिए विकास से राशिद बना था। उसने सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना वीडियो वायरल किया। उस वीडियो में उसने श्रद्धा वालकर की हत्या में आफताब के कृत्य को सही ठहराते हुए अपना बयान भी दिया था। विकास ने अपना नाम राशिद बताते हुए आप्पत्तिजनक टिप्पणी की थी। श्रद्धा की नृशंस हत्या के बाद विकास से राशिद बने इस शख्स ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कहा था कि मैं आफताब के स्थान पर होता तो श्रद्धा के शरीर के 35 के बजाय 36 टुकड़े करता।
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार के नेतृत्व में सिकंदराबाद पुलिस ने इसके बाद लगातार प्रयास कर आज बड़ी सफलता प्राप्त की है। सोशल मीडिया पर नाम बदल कर देता था कई घटनाओं को अंजाम देने वाला राशिद तो विकास निकला। राशिद उर्फ विकास के खिलाफ चोरी कई मुकदमे दर्ज हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने छानबीन की। इस दौरान कई दस्तावेज खंगाले गए तो राशिद की हकीकत सामने आ गई। वह तो वास्तव में विकास निकला। वह चोरी करने के लिए कई बार नाम बदलकर घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
सोशल मीडिया पर श्रद्धा के हत्या के मामले में आफताब के कृत्य को सही ठहराने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने इस प्रकरण को काफी गंभीरता से लिया। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली में आफताब की हत्या करने के तरीके और श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े करने की बात को जस्टिफाई करने वाले कथित राशिद खान को आखिर ढूंढ ही निकाला। विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।