नई दिल्ली, मैक्सिको से गिरफ्तार करके लाए गए कुख्यात गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पेश करेगी। इस गिरोह के इतिहास को देखते हुए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बॉक्सर को कोर्ट मे पेश किया जाएगा। कोर्ट के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के कर्मी सादे कपड़ों में जगह जगह तैनात हैं, ताकि किसी भी अप्रिय वारदात को रोका जा सके।
FBI की मदद से पकड़ा गया
दस आपराधिक मामलों में वांछित दीपक बाक्सर को मेक्सिको में पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा था। बताया जा रहा है कि मैक्सिको से एफबीआई (FBI) की मदद से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आदेश दिया था।
स्पेशल सेल की दो सदस्यीय टीम बुधवार सुबह करीब 6 बजे गैंगस्टर दीपक के साथ मैक्सिको से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। पुलिस ने बताया कि उससे आपराधिक गतिविधियों और उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर की हत्या में कथित संलिप्तता के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी।
साथियों को भगाने में है माहिर
2016 में पहले गिरोह का सरगना रहे जितेंद्र उर्फ गोगी को दिल्ली पुलिस जब बहादुरगढ़ के कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई थी तब दीपक ने ही पुलिस टीम पर अंधाधुध गोलियां चला गोगी की पुलिस हिरासत से भगा ले गया था। गोगी गिरोह के सक्रिय शूटर रहे कुलदीप उर्फ फज्जा को भी दिल्ली पुलिस जब 2021 में इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले गई थी तब इसके गिरोह के बदमाश पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग करके कुलदीप को भगा ले गए थे।