Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

शुरुआती कारोबार में लिवाली का जोर, सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार


नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और आईटी काउंटरों में लिवाली के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 748 अंक चढ़कर 60,648 अंक पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 119.4 अंक बढ़कर 17,978.85 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स पैक से, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे। टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पिछड़ रहे थे।

कैसा है बाजार का हाल

एशिया में कहीं और, सियोल, शंघाई और हांगकांग में इक्विटी बाजारों ने हरे रंग में कारोबार किया। अमेरिका में बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को सेंसेक्स 452.90 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 59,900.37 पर बंद हुआ था। निफ्टी 132.70 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 17,859.45 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.06 प्रतिशत उछलकर 79.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,902.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया 33 पैसे बढ़कर 82.33 पर

कमजोर डॉलर और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की तेजी के साथ 82.33 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि निरंतर विदेशी निधि ऑउटफ्लो ने निवेशकों की सतर्क रुख अपनाने पर मजबूर किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.41 पर खुला, फिर अपने पिछले बंद भाव से 33 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.33 पर पहुंच गया।

शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.66 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 103.61 पर आ गया। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.06 फीसदी बढ़कर 79.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया।