देवगांव-आजमगढ़। एक टाटा मैजिक धूं-धूं कर जल गयी। अचानक इंजन में आग लग जाने की वजह से यह हादसा हुआ। इस टाटा मैजिक पर दहेज का सामान लदा हुआ था। चालक व खलासी ने यह चलाकी जरूर की कि आग लगने के बाद उन्होंने सारा सामान उतार कर दूसरे वाहन में शिफ्ट कर दिया। साथ ही मौके से लापता हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गयी साथ ही तमाम लोगों का जमघट लग गया। पुलिस वाहन मालिक का पता लगाने के प्रयास में फिलहाल तक जुटी हुई है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बुढऊ बाबा मंदिर के पास धूं-धूं कर टाटा मैजिक जल गयी। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही टाटा मैजिक गाड़ी बुढऊबाबा मंदिर के पास सुबह 6 बजे पहुंची कि अचानक इंजन में आग लग गई। गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी। गाड़ी में दहेज का सामान था जो कि खलासी ड्राइवर ने उतार कर दूसरी गाड़ी में रख कर रफूचक्कर हो गये।