Latest News पटना बिहार

मैट्रिक सोशल साइंस का प्रश्नपत्र हुआ लीक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में मांगा जवाब


PATNA : बिहार विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही स्थगित होने के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मैट्रिक के के प्रश्न पत्र के लीक होने का मामला उठाया दरअसल विधानसभा में दिवंगत नेताओं को जैसे ही इस शोक संवेदना दी गई और सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित करने की घोषणा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा करने जा रहे थे इसी दौरान तेजस्वी यादव अपनी जगह पर उठ खड़े हुए यादव ने कहा कि बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है और आज सोशल साइंस सब्जेक्ट का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया है

ऋषि यादव ने कहा कि इस मामले पर बिहार के शिक्षा मंत्री जो इस वक्त सदन में मौजूद हैं उन्हें जवाब देना चाहिए किसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने यह बात आनी चाहिए कि आखिर जो क्वेश्चन पेपर लीक हुआ वह कैसे हुआ बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है और सरकार और बिहार बोर्ड के लाख दावे के बावजूद प्रश्न पत्र लीक हो गया है.

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी ने इस मामले पर आगे चर्चा को तरजीह नहीं दी उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में आ चुका है और सरकार इसे देखेगी विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सो प्रकाश के बाद सदन में और किसी तरह की चर्चा की व्यवस्था नहीं होती है लिहाजा इस मामले को आगे देखा जाएगा