Latest News खेल

मैड्रिड ओपन: वर्ल्ड नंबर 1 एश्ले बार्टी को मात देकर अरिना सबालेंका ने जीता खिताब


  • बेलारूस की एरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) को हराकर मैड्रिड ओपन (Madrid Open) का महिला एकल खिताब जीत लिया. डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, बार्टी ने दो सप्ताह पहले ही स्टटगार्ट में एक सेट हारने के बाद वापसी करते हुए सबालेंका को हराया था और ऐसा लग रहा था कि वह इसी लय को जारी रखेंगी. सबालेंका ने शनिवार रात खेले गए एक कड़े फाइनल में बार्टी को 6-0, 3-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का 10 वां खिताब जीत लिया. बार्टी इससे पहले लाल बजरी पर दो साल तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी.

पांचवीं सीड बेलारूस की अरिना सबालेंका ने अनास्तासिया पावलिउचेंकोवा को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.सबालेंका को छह बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पावलिउचेंकोवा को हराने में घंटा भर लगा. वहीं विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाउला बादोसा को 6-4, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.