- अमेरिका की कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी ‘मॉडर्ना’ (Moderna) ने पंजाब राज्य को डायरेक्ट अपनी कोविड वैक्सीन की सप्लाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि पंजाब उनसे सीधा वैक्सीन खरीदना चाहती है लेकिन अपनी आधिकारिक नीतियों के अनुसार कंपनी केवल भारत सरकार (Government of India) के साथ ही सौदा करेगी.
‘मॉडर्ना’ द्वारा पंजाब सरकार की अपील ठुकराए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil S) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मॉडर्ना ने पंजाब सरकार की कोविड-19 वैक्सीन की डील को लेकर की गई अपील को ठुकरा दिया. कंपनी ने कहा कि वह सिर्फ भारत सरकार के साथ ही सौदा करेगी.’
‘भारत सरकार ले जिम्मेदारी’
सिब्बल ने कहा, ‘मैं अक्सर ही इस बात को कहता आया हूं कि भारत सरकार राज्यों को वैक्सीन खरीदने का जिम्मा सौंप देती है, ताकि बाद में उन्हें दोषी ठहराया जा सके. भारत सरकार जिम्मेदारी ले. वैक्सीन खरीदे और लोगों का जीवन बचाए.’
वैक्सीन के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश के मुताबिक सभी वैक्सीन निर्माता कंपनियों से सीधे तौर पर वैक्सीन खरीदने के लिए संपर्क किया गया जिनमें स्पूतनिक V, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मॉडर्ना की तरफ से जवाब आया है जिसमें कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया है.