News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मोदी सरकार पर राहुल का निशाना, कहा- देश में टैक्स वसूली का राज, जनता है हताश


  • कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधते रहते हैं. कभी महंगाई के मोर्च पर तो कभी कोरोना के मुद्दे पर. राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को एक बार केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता हताश है क्योंकि देश में टैक्स (Tax) वसूली का राज है.

ट्विटर पर राहुल ने लिखा है, ‘जनता हताश है क्योंकि देश में टैक्स वसूली का राज है.’राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट का भी जिक्र किया है, जिसमें बताया गया है कि एक सर्वे में 79 प्रतिशत लोग मानते हैं कि महामारी और महंगाई से परेशानी बढ़ी है और लोगों की आमदनी घटेगी.

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के लिए नियुक्त किए गए वालंटियर्स को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने पार्टी से बाहर निकलने वालों कार्यकर्ताओं पर हमला करते हुए कहा कि जिन्हें डर लग रहा है वह जा सकते हैं. वैसे लोग जो कांग्रेस में नहीं हैं लेकिन उन्हें डर नहीं लगता है, कांग्रेस में उनका स्वागत है. वैसे लोग जो पार्टी छोड़कर गए हैं वो RSS के लोग थे.