Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मौलाना आजाद की मजार पर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे,


नई दिल्ली, । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी मजार पर जाकर श्रद्धांजलि दी। खड़गे ने इस दौरान कहा कि वे यहां उन लोगों को श्रद्धांजलि देने आए हैं जिन्होंने समाज, देश की आजादी, विशेष रूप से सामाजिक समानता के लिए लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिन उज्जवल दिखें और राष्ट्रीय हित के पक्ष में हों इसलिए इन सब नेताओं को याद रखना जरूरी है।