Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

म्यांमार में सैनिकों और रेजिस्टेंस फोर्स के बीच खूनी संघर्ष, 15 ग्रामीणों की गई जान


  • म्यांमार में सैनिकों और प्रतिरोध बलों (रेजिस्टेंस फोर्स) के बीच जुलाई के बाद हुए सबसे घातक खूनी संघर्ष में कई किशोर छात्रों समेत 15 से 20 ग्रामीणों की जान चली गई. एक ग्रामीण और स्वतंत्र मीडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. उत्तर-पश्चिमी मैगवे क्षेत्र में गंगव टाउनशिप के पास लड़ाई गुरुवार को शुरू हुई थी. लड़ाई से दो दिन पहले विपक्षी संगठन नेशनल यूनिटी गवर्मेंट ने राष्ट्रव्यापी विद्रोह का आह्वान जारी किया था.

एक स्थानीय निवासी ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर बताया कि म्यिन थार और आसपास के पांच अन्य गांवों में क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए चार सैन्य वाहनों में 100 से अधिक सैनिकों के पहुंचने पर लड़ाई शुरू हुई. हल्के हथियारों से लैस गांव के आत्मरक्षा बल के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए गोलियां चलाईं, लेकिन वे सैनिकों को इलाके में प्रवेश करने से नहीं रोक सके और उसके बाद भी संघर्ष जारी रहा.