- बैंकाक। छह सप्ताह पहले हुई आसियान की बैठक में म्यांमार के सैन्य प्रमुख के समक्ष पांच बिंदुओं पर सहमति के बाद भी अभी कोई प्रगति नहीं हुई है। अब इनको पूरा कराने के लिए आसियान के प्रतिनिधि म्यांमार पहुंचे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार यहां पहुंचे ब्रुनेई के द्वितीय विदेश मंत्री एरीवन यूसुफ और दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान के महासचिव लिम जोक होई की मुलाकात म्यांमार के सैन्य शासन जुंटा प्रमुख सीनियर जनरल मिंग आंग लाइंग से हुई है। इस मुलाकात में किन मुद्दों पर बातचीत सार्थक रही, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। विपक्षी राष्ट्रीय एकता सरकार के प्रतिनिधियों ने प्रतिनिधियों के पहुंचने पर अच्छी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि आसियान प्रतिनिधियों को उनसे भी मुलाकात करनी चाहिए। अब म्यांमार की जनता देखना चाहती है कि आसियान सैन्य शासन जुंटा पर बैठक में तय किए बिंदुओं को पूरा करने के लिए कितना दबाव बना है।
आसियान देशों में म्यांमार समेत एक समूह चाहता है कि सदस्य देशों के आंतरिक मामलों में कोई दखल न दिया जाए। जबकि बाकी सदस्य देशों का मानना है कि कूटनीतिक प्रयासों से इस मसले को सुलझाया जाए। चार महीने पहले एक फरवरी को म्यांमार में निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करके वहां सैन्य शासन स्थापित किया गया था। आसियान के नेताओं ने पिछले पांच हफ्तों में पांच सूत्रीय सहमति बनाई है। ताकि म्यांमार में हिंसा खत्म हो जाए और विशेष दूत की नियुक्ति की जा सके।