Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

यमन के मारिब में भारी लड़ाई में 44 लोगों की मौत


एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि यमनी सुरक्षा बलों हाउती मिलिशिया के बीच भारी हवाई हमले के बीच मारिब के तेल समृद्ध प्रांत में जारी भारी लड़ाई में कम से कम 44 लोग मारे गए।अधिकारी ने रविवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मारिब की लड़ाई में हौथी विद्रोही समूह के अट्ठाईस सदस्य सरकार समर्थक यमनी बलों के 16 सैनिक मारे गए।

उन्होंने कहा कि हाउती लड़ाकों ने मारिब के दक्षिणी उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में सरकार समर्थक बलों द्वारा नियंत्रित कई ठिकानों पर एक साथ हमले किए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हाउतियों ने मारिब में तैनात सरकार समर्थक बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों से लदे ड्रोन मिसाइल हमलों का इस्तेमाल किया।