News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘यह देश के साथ गद्दारी है…’, ‘INDIA बनाम भारत’ की सियासी लड़ाई में बीजेपी पर बरसे केजरीवाल


नई दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पर बरस पड़े। उन्होंने देश का नाम बदलने को लेकर लग रहे कयासों पर पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

पत्रकारों ने उनसे राष्ट्रपति भवन में जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर भेजे जाने पर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन जैसा आप लोग बता रहे हैं और मेरे पास उड़ती-उड़ती खबर आई है तो वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कुछ पार्टियों ने मिलकर एक समूह बनाया है जिसका नाम इंडिया रखा है।

 

देश 140 करोड़ लोगों का है

केजरीवाल आगे बोले, ‘अगर किसी पार्टी का गठबंधन ‘INDIA’ बन जाता है तो वे (भाजपा) देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है, किसी एक पार्टी का नहीं।’

वह आगे बोले, ‘अगर कल INDIA गठबंधन का नाम बदलकर भारत रख लिया जाता तो क्या वे (भाजपा) भारत का नाम भी बदल देंगे? भाजपा के वोट कम ना हो जाएं इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। यह देश के साथ गद्दारी है।’