मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया। संवाददाताा सम्मेलन में महाप्रबंधक ने यात्री सेवाए निर्माण, परियोजनाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त पूर्व मध्य रेल की उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्य योजना से संवादाताओं को अवगत कराया । इस दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पं० दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर प० दीन दयाल उपाध्याय जं० पर उनके चित्र पर पुष्पांजलित अर्पित करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने बजट 2021-22 में भारतीय रेल के विकास से संबंधित मुख्य विंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बजट रेलवे को आधुनिक, सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल, सस्ती और आरामदायक परिवहन के रूप में बदलने के लिए नए भारत का बजट है । महाप्रबंधक ने कहा कि इस बजट में पूर्व मध्य रेल के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया करायी गयी है । यह इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को एक नई उर्जा प्रदान करेगा।