- नई दिल्ली, । International Youth Day 2021: आज, 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (इंटरनेशनल यूथ डे) है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा हर वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा 17 दिसंबर 1999 को की गयी थी। इसके बाद पहली बार 12 अगस्त 2000 से हर वर्ष आज के दिन मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाये जाने का उद्देश्य है युवाओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। ऐसे में जबकि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, आइए हम आपको बताते हैं केंद्र व राज्य सरकारों के विभागों द्वारा निकाली गयी उन 38,000+ सरकारी नौकरियों के बारें में जिनके लिए आप अभी आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती- 25,271 वेकेंसी, आवेदन 31 अगस्त तक
कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये वेकेंसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ व अन्य में हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए ssc.nic.in पर जाकर पूरा फॉर्म पढ़ने के बाद भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती 2021 अधिसूचना और आवेदन लिंक यहां देखें।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) – 269 जीडी कॉन्सटेबल भर्ती – आवेदन 22 अगस्त 2021 तक
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 269 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ जीडी कॉन्सटेबल भर्ती अधिसूचना और आवेदन लिंक यहां देखें।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीडीएस – 339 रिक्तियां- आखिरी तारीख 24 अगस्त
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन यूपीएससी पोर्टल, upsconline.nic.in पर 4 अगस्त 2021 से 24 अगस्त 2021 (शाम 6 बजे तक) तक आवेदन आमंत्रित कर रहा है। यूपीएससी सीडीएस 2021 नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन के लिए लिंक।