Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की वीरता के नाम पीजीए ‘कड़क असम ब्लैक टी’,


कोलकाता, । असम की एक चाय कंपनी (Tea company of Assam) ने अपनी चाय का नाम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President of Ukraine, Zelensky)  के नाम पर रखा है। चाय कंपनी ने अपने नए उत्पाद का नाम यूक्रेन के राष्ट्रपति का नाम ही क्यों रखा, उसने इसकी वजह भी बताई है। कंपनी ने तर्क किया कि जब से रूस ने यूक्रने पर आक्रमण किया है तब से यूक्रेन के राष्ट्रपति  जेलेंस्की ने अत्यधिक साहस दिखाते हुए अपनी क्षमता साबित की है। उनकी वीरता के लिए एरोमिका टी कंपनी ने उन्हें कड़क असम ब्लैक टी का अपना नवीनतम मिश्रण उनको समर्पित किया है।

 

एरोमिका टी कंपनी के रंजीत बरुआ ने बताया कि जेलेंस्की नाम की यह वास्तव में कड़क चाय पारंपरिक चाय और सीटीसी का एक आदर्श मिश्रण है। बरुआ ने बताया कि नए बनाए मिश्रण में कुछ खास स्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि असम चाय अपने सुखद स्वाद और कड़क स्वाद के लिए जानी जाती है। यह देखते हुए कि यूक्रेनी राष्ट्रपति कैसे प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, इस मिश्रण का नाम उनके नाम पर रखना अधिक उपयुक्त लगता है।