Latest News करियर नयी दिल्ली

यूजीसी नेट दिसंबर और जून की परीक्षा दी है तो यहां जानें कब घोषित होंगे परिणाम


नई दिल्ली, । यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 (UGC NET December 2020 & June 2021) की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट है। परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए (National Testing Agency, NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (National Eligibility Test) का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड करेगी। संभावना जताई जा रही है कि, UGC NET 2021 परीक्षा की 81 विषयों के लिए प्रोविजनल आंसर-की जल्द जारी की जाएगी। हालांकि UGC NET 2021 परीक्षा की अस्थायी परिणाम तिथि अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे सटीक तिथियों की जांच करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

यूजीसी नेट 2021 परीक्षा का आयोजन देश भर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा तीन चरणों में आयोजित किया गया था। इसके अनुसार, पहला चरण 20 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया था। वहीं दूसरा चरण 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक और तीसरा चरण 4 से 5 जनवरी 2022 तक हुआ था। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। पहली दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके अनुसार, सुबह की शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी। इसके साथ ही पेपर- I और पेपर- II दोनों एक ही सत्र में कराए गए थे। उम्मीदवारों को दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया गया था। वहीं पेपर 1 और पेपर 2 के बीच कोई अलग समय अलॉट नहीं किया गया था। इसके साथ ही परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी।

हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क

यूजीसी नेट परीक्षा या परिणाम से जुड़ी किसी भी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार हेड, यूजीसी नेट ब्यूरो, दिल्ली विश्वविद्यालय, साउथ कैंपस, बेनिटो जुआरेज मार्ग, नई दिल्ली, पिन कोड-110021, फोन नंबर (011-24116316, 24115416, 24115419) से भी संपर्क कर सकते हैं।