Latest News करियर राष्ट्रीय

यूजीसी नेट सेकेंड फेज एग्जाम टाइम टेबल जारी,


नई दिल्ली, । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (National Testing Agency, NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के दूसरे चरण में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एजेंसी की ओर से जारी किए टाइमटेबल के अनुसार, दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन के लिए आयोजित हो रही है दूसरे फेज की परीक्षा 24 दिसंबर से शुरू होगी और 27 दिसंबर तक चलेगी। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इन दिनों की परीक्षाओं में शामिल होने वाले वे ऑफिशियल वेबसाइट पर ugcnet.nta.nic.in पर पूरा प्रोगाम देख सकते हैं।

वहीं इस संबंध में जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 5 विषयों- बंगाली कन्नड़, गृह विज्ञान, हिंदी और संस्कृत विषयों की परीक्षा 24, 26 और 27 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम सीबीटी मोड में होंगे। वहीं परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी। इसके अलावा, पेपर I और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा।