नई दिल्ली, । यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मेंस परीक्षा 2021 (Engineering Services Mains Exam 2021) के लिए डीएएफ फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा मेंस परीक्षा 2021 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) ऑफिशियल वेबसाइट @upsc.gov.in पर जारी किया गया है। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए सफलता प्राप्त की है, वे इस फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 7 जनवरी 202 होगी। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद पत्र के लिंक को हटा दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
इस भर्ती अभियान के तहत सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सहित अन्य विभिन्न श्रेणियों के तहत 215 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।उम्मीदवार ध्यान दें कि डीएएफ जमा करने के बाद यूपीएससी साक्षात्कार की तारीखें जारी करेगा। साक्षात्कार की जानकारी उम्मीदवारों को नियत समय पर सूचित की जाएगी। हालांकि, साक्षात्कार की सही तारीख की सूचना उम्मीदवारों को ई समन लेटर के माध्यम से दी जाएगी। इसके साथ ही रोल नंबर वार साक्षात्कार शेड्यूल भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स चेक करते रहें।