Latest News करियर राष्ट्रीय

यूपीएससी ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन


नई दिल्ली,। UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Assistant Executive Engineer) के पदों पर भर्ती निकाली है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। वहीं कुल भर्तियों में साइंटिफिक ऑफिसर 01, असिस्टेंट माइनिंग जियोलॉजिस्ट 21 और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 तक है। हालांकि, उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके कर सकते हैं। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि वे इन पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन को आधिकारिक सूचना में पढ़ सकें।