Latest News करियर राष्ट्रीय

यूपीएससी ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी


UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission,UPSC) ने फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके तहत कुल 36 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2021 तक है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आखिरी तारीख के पहले आवेदन पत्र जमा करें, क्योंकि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके साथ ही अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है या फिर झूठी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।  आवेदक विभिन्न पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़कर चेक कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 13 नवंबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 2 दिसंबर 2021

वैकेंसी डिटेल्स

प्रोफेसर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 01 पोस्ट

एसोसिएट प्रोफेसर इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 3 पोस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर इंजीनियर- 07 पोस्ट

डिप्टी डायरेक्टर- 06 पोस्ट

सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ माइन इन इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस- 08 पोस्ट