लखनऊ(आससे)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक लोक भवन में खत्म हो गई है। इस बैठक में 29 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है। इसकी जानकारी यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने देते हुए बताया कि अब दिव्यांगों की नियुक्ति आरक्षण के हिसाब से डायरेक्ट की जाएगी। इसका प्रस्ताव पास किया गया है। केंद्र सरकार ने 2011 में दिव्यांगों के आरक्षण के लिए 3 पर्सेंट का प्रावधान किया था और 2016 में इसको यूपी में लागू किया गया था। सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि आज हुई बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें कई विभागों के प्रस्ताव शामिल हैं। अयोध्या के सम्बंधित तीन प्रस्ताव पास हुए हैं। एक लोक निर्माण विभाग से संबंधित है। अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग 115.18 करोड़ की लागत से बनेगा। जिससे मऊ आजमगढ़ पूर्वांचल जाने वाले लोगों के लिए सुविधा मिलेगा और आने जाने में सुविधा होगी। बताया कि दूसरा प्रस्ताव साढ़े 13 किलोमीटर की सड़क का है। इस पर 132.87 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा तीसरा प्रस्ताव माया बाजार के पास घनी आबादी से बचने के लिए 3 किलोमीटर बाई पास बनाने का प्रस्ताव किया जा रहा है जिसको बनाने में 61.33 करोड़ की लागत आएगी। सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि यूपी में 58189 ग्राम पंचायतें 33500 ग्राम में अन्य प्रकार के भवन तो बने हुए लेकिन समस्या बहुत है। 24617 ग्राम पंचायत में कोई भी सुविधा नहीं है इसके लिए अलग से प्रस्ताव रखकर कैबिनेट में पास किया गया है। इसके बनने के तुरंत बाद एक ट्रेनिंग के साथ पंचायत सहायक और एक कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति भी की जाएगी। एक लाख 20 हजार लोगों को नौकरी भी मिलेगी।