लखनऊ (आससे)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब 54000 परिषदीय शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में तबादले की गाइडलाइन को मंजूरी दे दी है. बता दें शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों को लेकर दाखिल की गई याचिका पर हाईकोर्ट ने सशर्त मंजूरी दी है. सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के 9057 शिक्षक इस तबादला सूची से बाहर हो गए हैं. इस सूची में शामिल शिक्षकों को 5 वर्ष और शिक्षिका का 2 वर्ष की सेवा के बाद ही तबादला होगा। दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के तहत यह स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों की 5 वर्ष और शिक्षिकाओं की 2 की सेवा पूरी करने के बाद ही तबादला किया जा सकेगा। इस निर्णय के बाद अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन करने वाले 9057 शिक्षक दावेदारी से बाहर हो गए हैं. दरअसल, इन्होंने 14 दिसंबर 2015 के बाद कार्यभार ग्रहण किया है. वहीं, 6 शिक्षिकाएं ऐसी हैं, जिन्होंने 20 दिसंबर 2018 के बाद कार्यभार ग्रहण किया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिन शिक्षिकाओं ने अपनी शादी से पहले एक बार अंतर्जनपदीय तबादला सुविधा का लाभ ले लिया है, उन्हें फिर से तबादले का अवसर दिया जाएगा. वहीं, असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को छोड़कर किसी भी शिक्षक या शिक्षिका का सामान्य परिस्थिति में दूसरी बार अंतर्जनपदीय तबादला नहीं किया जाएगा। पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिव्या गोस्वामी केस में दिए अपने ही आदेश को संशोधित किया है. हालांकि, आदेश में साफ किया गया है कि कोर्ट ने सिर्फ मौजूदा सत्र के लिए यह मंजूरी दी है. इसके साथ ही चिकित्सकीय आधार पर कभी भी स्थानांतरण करने की मांग की छूट दी है. बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट ने 3 नंवबर के आदेश से अंतर्जनपदीय तबादलों को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन को मंजूरी दे दी थी। लेकिन कोर्ट ने बीच सत्र में किसी भी शिक्षक का तबादला करने पर रोक लगा दी थी। जस्टिस अजीत कुमार की एकल पीठ ने ये आदेश दिया है।
Related Articles
लालू यादव के परिवार के साथ लेन-देन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ ईडी करेगी जांच
Post Views: 287 नई दिल्ली। पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के साथ लेन-देन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ समन के चरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच को रोकने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया। ‘ईडी की जांच प्रक्रिया बीच में नहीं दबा सकते’ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईसीआईआर की प्रति मांगने वाले […]
तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने पर राबड़ी बोलीं- भाग्यशाली हैं राजश्री, लालू की बहू ने कहा – थैंक्यू
Post Views: 463 पटना, । बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन की नई सरकार बन गई। बुधवार को नीतीश कुमार ने आठवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बने। राज्यपाल फागूस चौहान ने दोनों नेताओं को गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में […]
अमेरिका-ब्रिटेन के बाद हांगकांग-वियतनाम में भी कोवैक्सीन को मंजूरी,
Post Views: 1,165 नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ भारतीय वैक्सीन का लोहा अब धीरे-धीरे दुनिया के तमाम देश मामने लगे हैं। भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन अब तक दुनिया के 96 देश मान्यता दे चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे नया नाम है हांगकांग और वियतनाम का। हांगकांग और वियतनाम ने भी अपने-अपने देशों […]