उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी एटीएस ने आतंकी डा. आदिल के दो करीबियों को सहारनपुर से उठाया


सहारनपुर (आससे.)। दिल्ली में सोमवार देरशाम को लाल किले के पास हुए विस्फोट और फरीदाबाद से पिछले दिनों भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद यूपी एटीएस पूरी तरह से सतर्क है। मंगलवार को यूपी एटीएस टीम ने शाहीन के घर पहुंचकर परिवार से कई घंटों तक पूछताछ की। यूपी एटरएस ने आतंकी डॉ आदिल के दो करीबियों को सहारनपुर से उठाया है। उनसेपूछताछ की जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकी डॉ मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड लखनऊ निवासी डॉक्?टर शाहीन को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। वह लखनऊ के लालबाग की रहने वाली है। उसके बारे में अहम जानकारी हासिल करने के लिए मंगलवार को यूपी एटीएस टीम ने शाहीन के लखनऊ के घर पहुंचकर परिवार से कई घंटों तक पूछताछ की। एटीएस के साथ लखनऊ पुलिस भी मौजूद थी।शाहीन के पिता का कहना है कि डेढ़ दो साल से वह घर नहीं आयी है और न ही उसकी घर वालों से बातचीत हुई है। अब उसका नाम आतंकी गतिविधियों शामिल होना पाया जा रहा है। मैं तो यही कहना है कि मामले की सही जांच की जाए।इसके अलावा यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने लखनऊ के अलावा वेस्?ट यूपी के सहारनपुर व शामली में घंटों छापेमारी की। लखनऊ के मड़ियांव में डॉ. परवेज अहमद अंसारी के घर छापा मारा, लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद एटीएस ने सहारनपुर में भी उसके किराए के घर पर छापा मारकर दस्तावेज खंगाले। यूपी एटीएस ने यहां से आतंकी डॉ. आदिल अहमद के करीबी दो लोगों को उठाया है। डॉ. आदिल अहमद राठर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। वह सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल फेमस हॉस्पिटल में मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में तैनात था। कुछ दिन पहले श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें आतंकी संगठन के समर्थन में बातें लिखी थीं। घटना के बाद श्रीनगर में तनाव फैल गया था। पुलिस ने 28 अक्टूबर को मामले में केस दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें डॉ. आदिल पोस्टर लगाते हुए नजर आया था। इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।
———————-