Latest News अन्तर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी के गुप्ता बंधुओं को तलाश रहा दक्षिण अफ्रीका,


  • जोहानिसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका की सरकार (South Africa Govt) को उत्तर प्रदेश के गुप्ता भाइयों (Gupta Brothers) की तलाश है. इन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (NPA) से जुड़े जांच निदेशालय ने इस सिलसिले में इंटरपोल से मदद मांगी है. NPA ने इंटरपोल से अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट के लिए ‘रेड नोटिस’ जारी करने का अनुरोध किया है. बता दें कि यहां की जांच एजेंसियों को अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता, उनकी पत्नी चेताली और आरती की तलाश है. दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने शुक्रवार को गुप्ता परिवार और उनके सहयोगी इकबाल मीर शर्मा की संपत्तियां ‘फ्रीज’ करने का आदेश दिया है.

इसी हफ्ते भारतीय मूल के कारोबारी गुप्ता परिवार से जुड़े इकबाल मीर शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. वो व्यापार और उद्योग विभाग में दक्षिण अफ्रीकी सरकार के प्रभावशाली अधिकारी थे. शर्मा को फ्री स्टेट प्रांत के तीन अन्य पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आरोपी बनाया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर सरकारी धन के व्यय से संबंधित प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया. आरोप हैं कि शर्मा ने अपनी कंपनी न्यूलैंड इन्वेस्टमेंट के जरिए दो करोड़ रैंड से ज्यादा राशि को काले धन से सफेद में बदला.