Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी के महोबा में कुल्हाड़ी से वार कर किसान की बेरहमी से हत्या


महोबा, । कुलपहाड़ कोतवाली की ग्राम पंचायत ठठेवरा के मजरा खोनरिया निवासी 42 वर्षीय किसान लालसिंह की खेत पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। सुबह करीब दस बजे किसान का पुत्र खेत पर पहुंचा तो उसके पिता का शव खून से लथपथ हालत में मिला।

किसान की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक किसान के पुत्र अनूप ने बताया कि पिता रात के समय फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर ही रुक जाते थे। बुधवार की रात को वह खाना खाने के बाद करीब नौ बजे खेत पर चले गए थे। गुरुवार को सुबह नहीं आने पर चिंता हुई।

वह सुबह करीब दस बजे खेत पर गया तो पिता का रक्तरंजित शव नलकूप के पास जमीन पर पड़ा था। वहां कुछ लोगों के पैरों के निशान भी मिले हैं। हत्या किसने की यह अभी स्पष्ट नहीं है। एसएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, अभी तक पुत्र की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।