सोनभद्रमें आधा दर्जनसे अधिक कौओंकी मौत
डालामें बर्ड फ्लूकी आशंका, लोग भयभीत
डाला (सोनभद्र) (ह.स.)। उत्तर प्रदेश भी बर्ड फ्लूकी चपेटमें आ गया है। स्थानीय नगर समेत आसपास के इलाकों में आधा दर्जन से अधिक कौओं की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बर्ड फ्लू से कौओं के मरने की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि किन कारणों से कौओं की मौत हुई है इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा। बुधवार को डाला चढ़ाई, चूड़ी गली एवं चौकी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक-एक करके करीब आधा दर्जन से अधिक कौए मृत पाये गये। कौओं की अचानक मौत की सूचना से लोगों में मन में बर्ड फ्लू होने की आशंका जतायी जा रही है। मीरजापुरमें भी बर्ड फ्लूकी आशंकासे सतर्कता बरती जा रही है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अचानक कौए की मौतों से तरह-तरह का चर्चा बना हुआ है। डाला चढ़ाई स्थित अरूण सिंह बताते हैं कि उनके घर के पास ही अचानक कौए की मौत हो गयी। चौकी परिसर में मंदिर के पास एक कौआ मृत अवस्था में पड़ा मिला जिसके चलते लोगों के बीच भयावह की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर मिश्रा द्वारा टीम भेजकर दिखवाने की बात कही गयी है। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि कौआ के मरने की जानकारी मिल रही है बर्ड फ्लू मुर्गा समेत अन्य पक्षियों में भी पाया जाता है अगर ऐसा होता तो अन्य पक्षी भी मरते, फिरहाल जांच की जायेगी। लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है और मरे हुए कौओं को छूने से परहेज करने की सलाह दी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पी.बी गौतम ने बताया कि यह चिंता का विषय जरूर है, इसके लिए पशु चिकित्साधिकारी से बात करके इसकी जांच करायी जायेगी। उन्होंने सभी लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव ने कहर कि कल सुबह डाक्टरों की टीम मौके पर जायेगी और इसकी जांच करेगी । तब तक लोग उससे दूरी बनायें रखें।