- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 16 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला किया है. राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी स्कूल खोले जाएंगे. इस बारे में मुख्यमंत्री आदित्य योगी के साथ एक बैठक में फैसला लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल जाएंगे. यानी बच्चे अल्टर्नेट डे स्कूल जाएंगे. इस बारे में आधिकारिक घोषणा उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक 16 अगस्त से इंटरमीडिएट स्कूल खोले जाएंगे. इसके बाद एक सितंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटीज खोले जाएंगे. राज्य सरकार ने स्कूलों में बच्चों के प्रवेश की तैयारी 5 अगस्त से शुरू करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके लिए पहले अभिभावकों को अपनी सहमति देनी पड़ेगी. अभिभावकों या फिर माता-पिता की सहमति के बाद ही बच्चे स्कूल जा सकेंगे.