उत्तर प्रदेश

यूपी में कोरोना से 18 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1044 नये मरीज


लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 18 और लोगों की मौत हो गई तथा 1044 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 से 18 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8340 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज और वाराणसी में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गोरखपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, गाजीपुर, चंदौली, उन्नाव तथा बांदा में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1044 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 194 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 60, गाजियाबाद में 59 तथा सहारनपुर में 56 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस वक्त 14,344 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,32,107 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 36 लाख 40902 नमूनों की जांच की जा चुकी है।