Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी में गायों की मौत पर Priynka Gandhi ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘प्रचार ही शासन’


लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की गौशाला में गायों की मौत पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है। दरअसल, प्रियंका गांधी ने शुक्रवार (26 मार्च) एक वीडियो री-ट्वीट किया। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की गौशाला का है, जहां एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो गई है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यूपी में ‘प्रचार ही शासन’ को मंत्र बनाकर सरकार हाथ धरे बैठी है।’

प्रचार ही शासन: प्रियंका गांधी

ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की गौशाला श्मशान घाट बन गई है। इस हालत का जिम्मेदार कौन?’। पंकज पाराशर के ट्वीट को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने री-ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए तंज सका है। प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘यूपी की गौशालाओं में ऐसे वीभत्स दृश्य अब आम हैं जो हमें झकझोरते हैं। अब इसकी तुलना कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना से करिए। पंचायक में गौठान की स्थापना, गौठान में 2 रु किलो में गोबर खरीद, इससे जैविक खाद, दियों का निर्माण, खाद की 10 रुपए किलो में सरकारी खरीद, गौठान आधारित स्वयं सहायता समूहों का निर्माण। धीरे-धीरे ये समूह आत्मनिर्भर हो रहे। गोबर खरीद योजना से ग्रामीणों की आय बढ़ी और आवारा पशु समस्या का निदान हुआ। मगर यूपी में ‘प्रचार ही शासन’ को मंत्र बनाकर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।’

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित गौशाला में एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो गई। गायों की मौत हो जाने से हड़ंकप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ये मामला उस वक्त सामने आया जब ओडिशा के एक सांसद गौशाला पहुंचे। बता दें कि ये गौशाला ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव में है। वहीं, गायों की मौत के बाद प्राधिकरण के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है। तो वहीं, गौशाला में गायों के मरने की सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की टीम भी गौशाला पहुंच गई। गायों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया।