Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

यूपी, राजस्थान और एमपी में आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 64 की मौत


  • नई दिल्ली: कल का दिन कई लोगों के लिए आखिरी दिन बनकर आया। यूपी से लेकर राजस्थान तक आकाश से मौत की ऐसी आफत बरसी की कई लोगों के लिए काल साबित हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूपी, राजस्थान, एमपी और झारखंड में मौत का तांडव मचा। आकाशीय बिजली गिरने से यूपी में 30 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राजस्थान में 23, एमपी में सात और झारखंड में चार लोगों की जान गई है।

यूपी में ‘मौत की बिजली’
सबसे ज्यादा 30 लोगों की मौत यूपी में हुई है और प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रयागराज में लोगों पर बिजली मौत बनकर गिरी है।

प्रयागराज में 14
कानपुर देहात में 5
कौशांबी में 4
फिरोजाबाद में 3
प्रतापगढ़ में 2
मिर्जापुर और सोनभद्र में एक-एक लोगों की जान गई है। राजस्थान में ‘मौत की बिजली’
इसके अलावा राजस्थान में 23 लोगों की जान गई है। जयपुर के आमेर किले में घूमने गए 16 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है। ये सभी लोग संडे की छुट्टी बिताने आमेर के किले में पहुंचे थे कि तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी। बारिश के दौरान दर्जन भर से ज्यादा लोग वॉच टॉवर पर सेल्फी ले रहे थे।