Latest News महाराष्ट्र

यूपी विधानसभा चुनाव: रामदास‌ अठावले ने जेपी नड्डा के सामने‌ रखी सीटों की डिमांड‌


नई दिल्ली. केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने बीजेपी (BJP) से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में 8 से 10 सीटों की डिमांड की है. अठावले ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस मीटिंग में रामदास अठावले ने 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों पर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से चर्चा की. अठावले ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा (JP Nadda) से एनडीए का घटक दल होने के नाते अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के लिये सभी चुनावी राज्यों में सीटों की मांग की. सबसे ज्यादा उन्होंने उत्तर प्रदेश में 8 से 10 सीटों की मांग की और बाक़ी राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 2 से 3 सीटों की मांग की है. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से रामदास अठावले ने कहा कि यूपी में दलितों का वोट बैंक बड़ी संख्या में है और उनकी पार्टी का इस तबके में जनाधार है. अगर उनकी पार्टी के साथ बीजेपी चुनाव लड़ती है तो पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती का सियासी तौर पर बड़ा नुक़सान हो सकता, क्योंकि आरपीआई और बीएसपी का जनाधार दलित वर्ग में है. इसलिए यदि बीएसपी का नुकसान होगा तो इसका फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को ही मिलेगा. इसलिये रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर बीजेपी चुनाव लड़ेगी तो अच्छा रहेगा. इसके साथ ही बाकी चुनावी राज्यों में भी सीट शेयरिंग की बात की है.