कानपुर देहात, । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। नोटबंदी के दौरान कानपुर देहात में बैंक में पैदा हुए बालक खजांची का जन्मदिन मनाने के बाद अखिलेश ने मीडिया से कहा कि भाजपा व बैंक को खजांची की पढ़ाई का ख्याल रखना चाहिए था।
अब इतने दिन नहीं रहेंगे, जितने दिन रहे हैं : अखिलेश
अखिलेश ने कहा है कि एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाऊन शुरू हो गया है। अब इतने दिन नहीं रहेंगे, जितने दिन रह चुके हैं। जिन्होंने अपने ऊपर सही मुकदमे हटाए हैं, उतने ही दूसरों पर झूठे मुकदमे लगाए हैं। जो जितना बड़ा संत होता है, वह उतना कम बोलता है।
कानपुर में बोलते हुए अखिलेश ने कहा है कि एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाऊन शुरू हो गया है। अब इतने दिन नहीं रहेंगे जितने दिन रह चुके हैं। जिन्होंने अपने ऊपर सही मुकदमे हटाए हैं उतने ही दूसरों पर झूठे मुकदमे लगाए हैं। जो जितना बड़ा संत होता है वह उतना कम बोलता है। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी।
योगी की योग्यता की जांच करानी होगी : अखिलेश
अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला कहा कि इनकी योग्यता की जांच करानी होगी। कोई व्यक्ति वचन से नहीं कर्म से बड़ा होता है। ये लोग सब उल्टा कर रहे हैं। जिनका काम सरकार चलना है, वो बुलडोजर चला रहे हैं। विकास की जगह विनाश का काम कर रहे है। पहली बार ऐसा हुआ है कि बुलडोजर की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सरकार अहंकार में संविधान भी भूल गई है। पूरी तरह से जंगलराज है। कहा कि भीतर ही भीतर बारूद बिछाई जा रही है।