जिस वक्त हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश कराई जा रही थी उस वक्त प्रियंका व उनके साथ मौजूद लोग भी हेलीकॉप्टर को नाव पर बैठकर देख रहे थे.
प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज एक दिन की प्रयागराज यात्रा पर हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान दोपहर को वह अरेल घाट से नाव के जरिए संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रवाना हुई. उनके साथ उनकी बेटी मिराया व कुछ अन्य लोग भी थे. प्रियंका गांधी जब बोट पर सवार होकर संगम जा रहे थीं, तो उस वक्त योगी सरकार हेलीकॉप्टर के जरिए माघ मेले में मौजूद श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश करा रही थी. प्रियंका गांधी व उनके साथ आए लोगों पर भी फूलों की बारिश हुई.
हालांकि फूलों की यह बारिश अकेले प्रियंका के लिए ही नहीं बल्कि मौनी अमावस्या पर आज माघ मेले में आए लाखों श्रद्धालुओं के लिए कराई जा रही थी. जिस वक्त हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश कराई जा रही थी उस वक्त प्रियंका व उनके साथ मौजूद लोग भी हेलीकॉप्टर को नाव पर बैठकर देख रहे थे.