Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

योगेंद्र यादव ने बयां किया एयर इंडिया का अनुभव, क्या-क्या हुआ? एक्स पर लिखकर बताया सबकुछ


Hero Image
योगेंद्र यादव ने अपना एयर इंडिया का अनुभव एक्स पर बताया है।

 नई दिल्ली। राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने एयर इंडिया को लेकर अपने अनुभव को एक्स पर साझा किया है। उन्होंने अपने साथ हुई पूरी घटना को लेकर एक्स अकाउंट पर विस्तार से बताया है।

एयर इंडिया के साथ एक यात्री का निराशाजनक अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। योगेंद्र यादव ने अपनी आपबीती बयां करते हुए बताया कि कैसे उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी और खराब सेवा का सामना करना पड़ा। क्या अन्य यात्रियों ने भी एयर इंडिया के साथ ऐसा ही अनुभव किया है? आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला क्या है।

क्या है मामला

 

योगेंद्र यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर अपना अनुभव बयां किया है। उन्होंने लिखा मुझे अपनी निजी परेशानियों को सार्वजनिक मंच पर रखने से नफरत है। लेकिन आज का अनुभव एयर इंडिया यह रिकॉर्ड करने लायक है, क्योंकि यह दूसरों के काम आ सकता है। लिखा कर पूछा कि क्या अन्य लोगों को भी एयर इंडिया के साथ ऐसा ही हालिया अनुभव हुआ है?

उड़ान में चार घंटे का परिवर्तन किया गया

योगेंद्र यादव ने बताया कि उड़ान के समय में चार घंटे का परिवर्तन हुआ। मैं और मेरी पत्नी हम दोनों (उड़ान AI 213) इस स्थिति से गुजरे हैं। बताया कि हमारी यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने की कोई सूचना नहीं, कोई रिफंड का प्रस्ताव नहीं दिया गया।

हमें इधर-उधर दौड़ाया