TOP STORIES

रक्षा सौदों के नाम पर कांग्रेस ने की दलाली,हिमाचल की वीर माताओं ने झेला नुकसान- मोदी


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए पीएम मोदी ने हुंकार भरी। मोदी ने सुंदरनगर में 500 मीटर लंबे रोड शो से मोदी ने चुनावी जोश भरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंडी जिले के सुंदरनगर व सोलन जिला मुख्यालय में भाजपा की संसदीय स्तर की रैलियों को संबोधित किया। चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का हिमाचल का यह पहला दौरा रहा। पीएम मोदी चुनाव की घोषणा से पहले 20 दिन में तीन बार हिमाचल में जनसभाएं कर चुके थे। अब जब मतदान में सात दिन का समय बाकी है तो पीएम मोदी हिमाचल में भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भर गए। पीएम मोदी की सुंदरनगर और सोलन रैली से भाजपा की नजर 34 विधानसभा सीटों पर है।  प्रधानमंत्री मोदी का काफिला दिव्यांग बच्चों को देखते ही रुक गया। सोलन शहर के राजगढ़ मार्ग पर दिव्यांग बच्चे पीएम के स्वागत के लिए खड़े थे। जैसे ही उनकी नजर इन बच्चों पर पड़ी तो उनका पूरा काफिला अचानक से रुक गया। करीब दो मिनट तक वह इन बच्चों के साथ रुके और बात की। पीएम से मिलने के बाद बच्चे काफी खुश थे। मोदी ने बच्चों से मिलकर खुशी जाहिर की और कहा कि आप सब बहुत बहादुर हो।