रांची। लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान खत्म हो गया है। झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू होगी। प्रदेश की 14 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है। ऐसे में सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई है।
एक ओर जहां इंडी गठबंधन झारखंड की सभी 14 सीटें पर जीत को लेकर अपनी ताकतें झोंकने में लगी है तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी अपनी रणनीति सेट कर रही है। भाजपा की ओर से इसका बागडोर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाल रहे हैं। इसके अलावा भाजपा की ओर से कई और दिग्गज नेता बागडोर संभाल रहे हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 3 मई को कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में 3 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं, 4 मई को पीएम सुबह 9:30 बजे पलामू के चियांकी हवाई अड्डे में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन दोपहर 12:30 से लोहरदगा के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे।