अपने धमाकेदार अंदाज और एक्शन के लिए जाने-जाने वाले थलाइवा रजनीकांत अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन अब जानकारी आ रही है कि सुपरस्टार जल्द ही लाल सलाम नाम के एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को उनकी छोटी बेटी ऐर्श्व्या रजनीकांत डायरेक्ट करेंगी। साउथ के थलाइवा रजनीकांत की फिल्म का एलान लाइक प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर शेयर कर किया है। पोस्टर देखकर मालूम होता है कि रजनीकांत की ये फिल्म किसी शहर ने हुए दंगे की सच्ची कहानी पर आधारित हो सकती हैं। निर्माताओं द्वारा शेयर किए पोस्टर में एक शहर में हुए दंगे के बाद की स्थिति को दिखाया गया है, जिसमें धुएं और आग से झुलस रहे शहर की सड़क पर पड़ा एक क्रिकेट हेलमेट भी जलता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि ऐर्श्व्या रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम में रजनीकांत विशेष उपस्थित में कैमियो करते हुए दिखाई देंगे, जो बेहद महत्वपूर्ण होगा। फिल्म में रजनीकांत के अलावा अभिनेता विष्णु विशाल और विक्रांत संतोष मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।