Latest News गोरखपुर राष्ट्रीय लखनऊ

रवि किशन ने चाय बनाकर शुरू किया चुनावी अभियान


गोरखपुर। गोरखपुर सदर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने चाय बनाकर अपना चुनावी अभियान शुरू किया।

 

उन्होंने कहा, “… विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा था… जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है। इस देश में 80% देहात है, ये राजकुमार जो हीरे का चम्मच लेकर जन्में हैं, इटली-ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं वे लोग इस भारत को नहीं समझ पाएंगे…”

रवि किशन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाएगी। भाजपा 370 सीट के साथ-साथ एनडीए मिलकर 400 पार करने जा रही है। भाजपा हमेशा जातिगत राजनीति से बचती है। सही मायने में गरीब, महिला ,किसान व युवा भाजपा के लिए यही चार जाति है, जिसको मोदी व योगी सरकार में सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है।

 

सांसद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से लगभग 20 लाख लोगों को रोजगार मिला है। एमएलसी डा. धर्मेंद्र ने कहा कि जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्य से संतुष्ट है। ऐसे में पार्टी प्रत्याशियों को दिल खोलकर वोट देगी। उन्होंने कहा कि इस बार 400 के पार जाने से कोई रोक नहीं सकता।