Latest News झारखंड धनबाद राष्ट्रीय

रांची से धनबाद पहुंची फॉरेंसिक विभाग की टीम, पुलिस ने सील किया ए और बी ब्लॉक


धनबाद, आशीर्वाद टॉवर के बी ब्लॉक में अगलगी की घटना की जांच के लिए रांची से फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक की टीम के आने के बाद जिला प्रशासन ने आशीर्वाद टॉवर के ए और बी ब्लॉक के 64  फ्लैट को सील कर दिया गया है।

अपार्टमेंट की टीम कर रही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी फ्लैट में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। आशीर्वाद टॉवर के दोनों गेट पर जवान तैनात कर दिए गए हैं। फॉरेंसिक विभाग की टीम अपार्टमेंट में हादसे की जांच के लिये सैंपल इकट्ठा कर रही है। इसके अलावा पूरे अपार्टमेंट की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जा रही है।

गुरुद्वारा बना लोगों का सहारा, खिलाया जा रहा लंगर

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के लिए बगल का गुरुद्वारा सहारा बन गया है। अपार्टमेंट के काफी संख्या में लोगों को गुरुद्वारा में शरण दी गई है। गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से लोगों के लिये लंगर चलाया जा रहा है। अपार्टमेंट के कई लोग अपने रिश्तेदार के यहां सामान लेकर जा रहे हैं। प्रशासन की मनाही के बाद लोगों के पास कोई चारा नहीं बचा है।

आशीर्वाद टॉवर के बी ब्लॉक में लगी थी आग

आशीर्वाद टवर के बी ब्लॉक में अगलगी की घटना हुई थी जबकि, बगल के ए ब्लॉक टावर में किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, इसलिये ब्लॉक में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें अपने ब्लॉक में जाने की अनुमति दी जाए।

हालांकि फॉरेंसिक टीम और सुरक्षा कारणों से प्रशासन की ओर से इन्हें अपने घरों में नहीं जाने दिया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है फिलहाल फॉरेंसिक की टीम जांच कर रही है, इसलिए किसी भी प्रकार की अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

झामुमो महासचिव ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

इधर झामुमो के महासचिव विनोद पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। जिले के अधिकारियों से घटना को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार शोक पीड़ित परिवारों के साथ है। कहा कि मामले की सूचना मुख्यमंत्री को दी जा रही है। मामले की जांच करने के भी आदेश दे दिए गए हैं।