Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राकेश टिकैत ने पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर किया किसानों का बचाव


  • नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों का बचाव किया और सिंघु बॉर्डर पर दो पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट की खबर सामने आने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई करने से इनकार किया।

न्यूज एजेंसी एएनआई को टिकैत ने बताया, ”वे (पुलिसकर्मी) नागरिक पोशाक में रहे होंगे और किसानों ने उन्हें चैनल के लोग (मीडिया) समझा होगा, जो उनके आंदोलन को गलत तरीके से चित्रित करते हैं। हम हिंसा में शामिल नहीं हैं।”

टिकैत ने आरोप लगाया कि पुलिस और सरकार दोनों ही किसानों को भड़काना चाहते हैं और अगर पुलिस अक्सर विरोध स्थल का दौरा कर रही है तो प्रदर्शनकारियों के साथ संपर्क स्थापित किया जाना चाहिए था। वे प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर सकते हैं, लेकिन इसमें लिखने के लिए कुछ होना चाहिए।”

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने 10 जून को विशेष शाखा के दो अधिकारियों पर कथित तौर पर हमला किया था।