बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री का विवाद अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ था कि उन्हें शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत आपस में भिड़ गई हैं। मीटू2 के आरोपों से घिरे साजिद खान पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। इनमें से कुछ ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है, जिसमें से एक नाम शर्लिन चोपड़ा का है। शर्लिन पिछले कुछ वक्त से लगातार साजिद के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। उन्होंने साजिद पर उनके साथ किए यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साजिद को लेकर शुरू हुए विवाद में बात आगे बढ़ी हो या न बढ़ी हो, लेकिन इसकी वजह से शर्लिन और राखी सावंत के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों एक दूसरे को करारा जवाब दे-देकर बोलती बंद करने में लगी हैं। जहां राखी की कोशिश है कि साजिद खान के खिलाफ कुछ न कहा जाए, वहीं शर्लिन बार-बार उनके खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच जा रही हैं। इसी को लेकर दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई है। हाल ही में शर्लिन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रही हैं कि राखी टाइमपास के लिए बॉयफ्रेंड बनाती हैं। वह गंजी हैं और गंजापन छिपाने के लिए विग लगाती हैं। शर्लिन के कमेंट पर भड़कीं राखी सावंत ने एक बार फिर पलटवार किया है। जहां शर्लिन ने उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट किया, तो राखी ने उन्हें ‘मर्लिन खोपड़ा’ का निक नेम दे दिया। शर्लिन पर भड़कीं राखी ने कहा, ‘मर्लिन खोपड़ा कहीं से भी लेडी नहीं लेडा हैं। साल में एक दो यौन उत्पीड़न का केस किसी पर भी लगा देती हैं। राखी ने शर्लिन के रोने की एक्टिंग भी की और कहा ‘किसी ने मुझे नहीं छेड़ा। मैं छेड़ने के जैसे कपड़े पहनती हूं। कोई मुझे छेड़ो प्लीज छेड़ो। अरे नहीं छेड़ा किसी ने मुझे।’