पिछले 24 घंटे में मिले 134 नए कोरोना संक्रमित
पटना। बिहार में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। खासकर राजधानी पटना में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। दिन प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। पटना में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। दरअसल पिछले 24 घंटे में पटना में कोरोना के 134 मामले सामने आए हैं। पटना में अब कोरोना के एक्टिव केस 400 को पार कर गया है।
बता दें कि कल यानि शुक्रवार को पटना में 105 कोरोना के केस मिले थे जो आज बढ़कर 134 हो गया है। यानि कि दिन प्रतिदिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है। पटना में तेजी से कोरोना फैलने लगा है। पटना में कई नए इलाकों में भी संक्रमण फ़ैल गया है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान होने की जरुरत है। सरकार भी कह चुकी है तीसरी लहर आ चुकी है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर को एक दिन में 158 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 488 हो गया था। बीते 5 दिनों में बिहार के कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। 27 दिसंबर को राज्य में 26 मामले सामने आए थे जबकि 31 दिसंबर को 158 कोरोना केस मिल गए। 28 दिसंबर को 47, 29 दिसंबर को 77 और 30 दिसंबर को 132 केस मिले थे।