पटना

पटना के ओमिक्रोन पीड़ित की रिपोर्ट आई निगेटिव


पटना। बिहार में कोरोना के थर्ड वेब की रफ्तार जोर पकड़ने लगी है। केवल पटना में 24 घंटे में 134 नये मरीज मिले हैं। जिससे राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 400 के पार कर गया है। लेकिन इसी बीच पटनावासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। इस खबर से स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन की टीम ने भी राहत ली है।

दरअसल, पटना के किदवईपुरी का रहने वाला ओमिक्रोन पीड़ित युवक की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी। इस खबर से पटनावासी समेत स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है। जिनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी। राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय कुमार ने युवक के ओमिक्रोन पीड़ित होने की पुष्टि की थी। इसके अगले सुबह ही जिला प्रशासन की टीम ने युवक का कांन्टेक्ट ट्रेसिंग करनी शुरू कर दी। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में पीड़ित युवक और उसके परिवार के 5 सदस्यों का सैंपल लिया गया। सैंपल जांच सभी की निगेटिव आयी है।