नेशनल डेस्क: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी कि अगर पड़ोसी देश बाज नहीं आया तो नया भारत मुंहतोड़ जवाब देगा। राजनाथ सिंह की इस चेतावनी से पाकिस्तान को मिर्ची लगी है। पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय रक्षा मंत्री के बयान को गैर-जिम्मेदार, भड़काऊ और अनावश्यक बताया है। पाकिस्तान ने कहा कि हम किसी भी तरह के आक्रमण से अपना बचाव करने में सक्षम हैं।
पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय नेता हमेशा ही हमारे मुल्क पर उंगली उठाते आए हैं। सलाथ ही पाकिस्तान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अपने विभिन्न प्रस्तावों में कश्मीरियों से किए गए आत्मनिर्णय के अधिकार की मांग को खामोश कराने में भारतीय सरकार पूरी तरह से विफल रही है। बता दें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भाषण देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमने पश्चिमी सीमा पर अपने पड़ोसी को साफ मैसेज दिया है कि अगर उसने सीमा लांघी तो हम ना केवल सीमाओं पर पलटवार करेंगे, बल्कि उसके क्षेत्र में भी घुस जाएंगे और सर्जिकल एवं हवाई हमले करेंगे।