Latest News नयी दिल्ली

राजनाथ सिंह बोले- लोकतंत्र की सेवा और जनता की सेवा में विश्राम कहां संभव, जानें और क्या कहा


  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने आज हरियाणा (Haryana) के ‘अन्नपूर्णा उत्सव’ के दौरान ‘पीएम गरीब कल्याण योजना’ (PM Garib Kalyan Yojana) के लाभार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान केंद्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित ‘अन्नपूर्णा उत्सव’ में, आप सभी के बीच उपस्थित होने पर, मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह उत्सव केवल अन्न वितरण का उत्सव भर नहीं है, बल्कि राज्य की आम जनता की आशा और विश्वास, और सरकार (Government) की सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना का उत्सव है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ एक ऐसी योजना है, जो हमारे गरीब भाई-बहनों के लिए एक वरदान बन कर आई। प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गई यह योजना, कोविड-19 (Covid-19) के दौरान जरूरतमंदों के लिए बड़ी मददगार साबित हुई है। महामारी के दौरान 80 करोड़ से भी अधिक लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की यह देश ही नहीं, बल्कि दुनिया (World) की सबसे बड़ी योजना है। कम संसाधनों के बावजूद कोविड महामारी (covid pandemic) का संतुलित प्रबंधन और जनता के लिये इतनी विशाल अन्न योजना, आज लोगों के लिए रिसर्च का विषय बन गई है।