Post Views:
675
नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भविष्य की लड़ाइयों में वायु सेना की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए आज कहा कि उसे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के बल पर अपनी क्षमता को और अधिक बढ़ाने की जरूरत है। राजनाथ ने बुधवार को यहां वायु सेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उच्च स्तर की तैयारियों, तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने की क्षमता तथा अभियानों के दौरान एवं शांतिकाल में अव्वल दर्जे के पेशेवर रुख के साथ काम करने के लिए वायु सेना की सराहना की।