Post Views:
887
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व में रविवार को एक बार फिर आग लग गई। इस बार आग रिजर्व के टहला क्षेत्र में लगी। अलवर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भेजी गई। राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेट पंकज चौधरी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल की दो टीम जयपुर से भेजी गई है।
उन्होंने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को भी सरिस्का में आग लगी थी । करीब 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लगी आग पर पांच दिन में काबू पाया जा सका था। सेना के हेलीकॉप्टर ने दो दिन तक पानी का छिड़काव किया था।