Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र कोरोना पॉजिटिव, राजभवन ने दी जानकारी


जयपुर, । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की पुष्टि शुक्रवार को राजभवन की ओर से की गई है। हाल ही में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

राजभवन की ओर से की गई पुष्टि

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कालराज मिश्रा की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट सकारात्मक है और सुझाव दिया कि जो लोग हाल ही में उनके संपर्क में आए थे, वे अपना टेस्ट करवाएं और कोविड दिशानिर्देशों का पालन करें।”

पिछले 24 घंटे में आए 293 नए मामले

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 293 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। नए मामलों में जयपुर में 121, जोधपुर में 27, सीकर में 24, बीकानेर में 18, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 17-17 मामले शामिल है। राज्य में वर्तमान में 1474 सक्रिय मामले है। वहीं 61 मरीज इस कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं।